लोहरदगा:- किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के पाखर में जंगली भालू ने कल देर रात बच्चों पर हमला कर दिया। जिसमें खरकी पंचायत अंतर्गत ऊपर कोचा गांव के 8 बच्चे घायल हो गये। जिसमें प्रीतम नागेसिया, मुकेश नगेसिया, रंगा नगेसिया, सुनु नगेसिया, संतोष नगेसिया, उपेन नगेसिया एवं सुरेंद्र सुरेंद्र नगेसिया शामिल हैं। सभी पाखर सरना पाठ महेंद्र नगेसिया के घर शादी समारोह में गये थे। जहां से शाम में सभी बच्चे कोचा अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में भालू ने बच्चों पर हमला कर दिया। भालू के हमले से प्रीतम नगेसिया के हाथ टूट गया और रंगा नगेसिया का जबड़ा फट गया। जबकि, अन्य 6 बच्चे भालू के हमले से बचने के लिए भागने लगे। इस दौरान गिरकर घायल हो गये। वहीं, सभी घायलों को किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
More Stories
छत्तरपुर प्रखण्ड में बना 2 कंटेन्मेंट जोन
नौडीहा बाजार प्रखण्ड के सरईडीह पँचायत में बना 3 कंटेन्मेंट जोन
बिना मास्क पहने 50 व्यक्तियों को ले जाया गया कोविड सेंसीटाईजेसन कैम्प