धनबाद:- उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर से 156 तथा ट्रू-नाट से 75 लोगों की जांच की गई। आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 42, बरारी 4, बाघमारा 15, गोविंदपुर 20, बलियापुर 33, प्रखंड मुख्यालय निरसा 26 तथा सीएचसी निरसा 16 तथा ट्रू-नाट से सदर अस्पताल में 14, सीएचसी सदर 10, केंदुआडीह 36, झरिया, जोरापोखर तथा चासनाला में 15 लोगों की जांच की गई।
More Stories
आटीआई हज़ारीबाग़ में नामांकन के लिए साक्षात्कार 28 एवं 29 जनवरी से
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वृद्ध महिला का 10 मिनट में वृद्धा पेंशन स्वीकृत किया
एक व्यक्ति भी चाहे तो बदलाव कर सकता है-उपायुक्त